बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 4 क्विंटल गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - kaimur news

कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि छावनी मोहल्ले में वार्ड नंबर 9 में एक घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस आगे भी अनुसंधान करने में जुटी हुई है.

4 quintal hemp
4 quintal hemp

By

Published : Aug 25, 2020, 3:57 AM IST

कैमूर(भभुआ): जिले के भभुआ थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 से पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा बरामद किया. साथ ही पुलिस ने नोट गिनने का मशीन और वजन करने वाला डिजिटल तराजू भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बिहार उत्तर प्रदेश सीमा पर कैमूर पुलिस की ओर से शराब व गांजा के लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दुर्गावती के पास मोटरसाइकिल से जा रहे युवकों को रोका गया. तभी पुलिस के सामने बाइक चालक पैसा फेक कर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है.

लावारिस कार से गांजा बरामद
कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने बताया कि पिछले दिनों में चैनपुर थाना क्षेत्र से एक लावारिस कार से 220 किलो गांजा बरामद किया गया था. जब कार के सत्यापन करने के लिए जांच किया गया. तो कार भी फर्जी निकला. इसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसका मुख्य सरगना अभी भी फरार चल रहा था.

एसपी ने की प्रेस वार्ता

गांजे के साथ 3 गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि भभुआ के छावनी मोहल्ले में वार्ड नंबर 9 में एक घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया, जो कि तहखाने और बाथरूम में छिपा कर रखा था. गांजे के साथ महिला समेत तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आगे भी अनुसंधान करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details