बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर : सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए तस्वीर वायरल, तीन गिरफ्तार - हथियार लहराया

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा हथियार अवैध है, जिसे दीपक के साथी संदीप कुमार और रौशन पटेल के पास से बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Jun 4, 2020, 5:50 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 6:18 AM IST

कैमूर :जिले में सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए एक युवक का फोटो तेजी से वायरल हो रहा था. पुलिस को इसकी सूचना जैसे ही मिली, पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दें कि जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर हथियार के साथ लगातार फोटो और वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है.

हथियार लहराते हुए फोटो हुआ वायरल
पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि व्हाट्सएप पर हथियार लहराते फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद एसपी दिलनवाज अहमद ने सत्यापन का आदेश दिया. सत्यापन के बाद यह पुष्टि हुई कि फोटो सोनहन थाना क्षेत्र का है. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दीपक कुमार नाम के युवक और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

सोशल मीडिया पर रखी जा रही है विशेष निगरानी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि वायरल फोटो में दिख रहा हथियार अवैध है, जिसे दीपक के साथी संदीप कुमार और रौशन पटेल के पास से बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि तीनों को जेल भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि डीजीपी सर के निर्देश पर सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी के लिए डीआईओ की एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम द्वारा जिले में सोशल मीडिया में हो रहे गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त है.

देसी कट्टा
Last Updated : Jun 4, 2020, 6:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details