बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में पैक्स चुनावः तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न - Kaimur news

तीसरे चरण में जिले के मोहनिया अनुमंडल के दो प्रखंडों कुदरा और मोहनिया में पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तेद दिखी.

Kaimur
Kaimur

By

Published : Dec 14, 2019, 10:13 AM IST

कैमूरःप्रदेश भर में पैक्स चुनाव कराया जा रहा है. जिले में भी हो रहे पैक्स चुनाव के तीसरे चरण शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. मतदान सुबह 7 बजे से शाम के 3 बजे तक चला. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
तीसरे चरण में जिले के मोहनिया अनुमंडल के दो प्रखंडों कुदरा और मोहनिया में पैक्स चुनाव संपन्न कराया गया. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए जिला प्रशासन मुस्तेद दिखी. मजिस्ट्रेट पुलिस बल के साथ सभी बुथों का दौरा कर रहे थे.

दूसरे चरण का मतगणना संपन्न
जिलें के चार प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे चरण का मतगणना सम्पन्न हुआ. पैक्स चुनाव की काउंटिंग देर रात तक गई. भगवानपुर, चैनपुर, चांद और अधौरा प्रखंड के कुल 27 पंचायतों की मतगणना का रिजल्ट देर रात में आई. जीत आ बाद उम्मीदवारों ने कहा कि किसानों के लिए समर्पित रहेंगे.

कैमूर में पैक्स चुनाव

ये भी पढ़ेंः नो सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए नन्हें हाथ बना रहे रोबोट

जीते उम्मीदवारों के नाम
भगवानपुर प्रखंड के टोड़ी पंचायत से बृजमोहन सिंह, सरैया पंचायत से उमेश दुबे, जैतपुर कलां पंचायत से रामकेश्वर सिंह, कसेर पंचायत से अरुण कुमार सिंह, पहाड़ियां पंचायत से जितेंद्र यादव.

चैनपुर प्रखंड के उदयरामपुर पंचायत से कबीर खां, मदुरना पंचायत से मुराद खां, बीउर मानपुर पंचायत से मुस्लिम खां, मन्झुई पंचायत से राजेश कुमार सिंह, रामगढ़ पंचायत से रविन्द्र कुमार पांडेय.

चांद प्रखंड के गोई पंचायत से कृष्णकांत सिंह कुड़ी पंचायत से प्रदीप कुमार शिवरामपुर पंचायत से नौशाद अहमद खां

अधौरा प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत से जवाहिर शाह अधौरा पंचायत से रामकैलाश खरवार जमुनीनार पंचायत से असलम अंसारी बभनिकल पंचायत से मजहर अली चैनपुरा पंचायत से शिवपूजन यादव दीघार पंचायत से भोला सिंह यादव ने जीत दर्ज की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details