बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: दीपावली और छठ के पहले किन्नरों ने बिखेरा जलवा.. दी लोगों को बधाई - transgenders collect money from people in kaimur for diwali

कैमूर जिले के भभुआ बाजार में शनिवार को किन्नरों ने नाच गाकर दीपावली, छठ पर्व को लेकर दुकानदारों व लोगों से बख्शीश के रूप में बधाई मांगी. पढ़ें पूरी खबर...

raw
कैमूर में किन्नरों ने नाच और गाने गाकर मांगे पैसे

By

Published : Oct 30, 2021, 6:03 PM IST

कैमूर: शादी-विवाह या फिर जन्म और पर्व के मौके पर किन्नर समुदाय (Transgenders Community) लोगों से बधाई के रूप में बख्शीश मांगती हैं. इसी कड़ी में शनिवार को कैमूर (Kaimur) जिले के भभुआ बाजार में किन्नर समुदाय के लोगों ने दीपावली, छठ पर्व को लेकर नाच गाकर लोगों से बख्शीश मांगें और लोगों को दीपावली, छठ पर्व की बधाई दी. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से दीपावली एंव छठ पर्व को शांति से मनाने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : VIDEO: जब सैकड़ों किन्नर पहुंच गए थाना, थाना प्रभारी ने जोड़ लिया हाथ

किन्नरों की हेड सोनी ने बताया कि आज हम लोग दीपावली, छठ पर्व को लेकर आज मैं अपने सहयोगियों के साथ शहर के दुकानदारों और लोगों से नाच गाकर बधाई यानी बख्शीश मांग रहे हैं. साथ ही जिला वासियों को दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही लोगों से गुजारिश है कि लोग शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनायें. हमारे देश में अमन और शांति बना रहे और भगवान कोरोना को हमेशा के लिये यहां से खत्म कर दे.

देखें वीडियो

सोनी किन्नर ने बताया कि हम लोग साल में दो बार शहर में घूम कर बधाइयां यानी बख्शीश मांगते हैं. दीपावली, छठ और होली में हम लोग ये बधाई मांगने का कार्यक्रम शहर के एकता चौक से शुरु किये हैं. शहर के पटेल चौक होते हुये पूरे शहर में बख्शीश मांगेंगे. दुकानदार या लोग खुशी से जो भी पैसे हमें देते हैं, उसे हम लोग खुशी-खुशी स्वीकार कर लेते हैं. किसी तरह को कोई विवाद नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: सिवान: किन्नर को शादी करना पड़ा महंगा, युवक लाखों की संपत्ति लेकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details