कैमूर (चैनपुर): बिउर स्थित साबिर बाबा के मजार पर दो चोरों ने गुरुवार को चोरी करना चाहा. दानपेटी का ताला खोलकर रुपए निकाल लिए. बैग में भरकर ले ही जा रहे थे कि एक ग्रामीण ने देख लिया. इसी दौरन छीना-झपटी में चोर रुपये से भरा बैग छोड़कर भाग गए. सारा माजरा मजार के सीसीटीवी में कैद हो गया. चोरों की पहचान के लिए फुटेज खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें- रक्सौल रेलवे प्लेटफॉर्म पर चोरी के आरोप में दो युवकों की गिरफ्तारी
ताला खोलकर घुसे थे चोर
ग्रामीण लड्डन खान ने बताया कि चैनल गेट का ताला खोलकर दो चोर घुसे थे. उमें से एक अंदर चला गया और दूसरा गेट पर ही पहरा देता रहा. घटना रात 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. एक ग्रामीण के रोकने पर चोरों को पकड़े जाने का डर लगने लगा. इस कारण उन्होंने बैग छोड़ दिया और भाग गए.
सीसीटीवी में कैद हुई हरकत देर रात की वजह से पकड़े ना जा सके
देर रात की वजह से वहां दूसरा कोई नहीं था. इस कारण चोर भागने में सफल रहे. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. उक्त दोनों चोरों की पहचान करने में मजार कमेटी के लोग जुटे हैं. इस मामले को लेकर चैनपुर थाने में वर्तमान समय में शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने कहा कि किसी तरह की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- नालंदा: अस्ता गांव में दो घरों से जेवरात समेत लाखों की चोरी