बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kaimur Crime News: घर में सोता रहा पूरा परिवार, बाहर से कुंडी लगाकर लाखों के गहने ले गए चोर - theft in kaimur

कैमूर (Kaimur) में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद चोरी की घटनाओं (theft incident) पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोभरी का है. घर के अंदर सभी सदस्य सो रहे थे. चोरों ने बाहर से कुंडी लगा दी और चोरी की घटना को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

kaimur
कैमूर में चोरी

By

Published : Jun 12, 2021, 10:41 PM IST

कैमूर:बिहार (Bihar) केकैमूरजिले (Kaimur) के चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते रात भी बेखौफ चोरों ने एक घर में घुस कर चोरी की घटनाको अंजाम दिया है. जहां एक घर से करीब 17 हजार नकदी सहित सोने एवं चांदी के गहने लेकर चोर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें...Purnea Crime News: व्यवहार न्यायालय के एडीजे टू के घर से लाखों की चोरी

क्या था मामला ?
जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने घर में सो रहे लोगों से बेखौफ होकर कमरों में बाहर से कुंडी लगा दी. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर 17 हजार नकद और सोने व चांदी के गहने लेकर फरार हो गये.

ये भी पढ़ें...Patna: शटर काटकर दुकान में चोरी, CCTV कैमरे में कैद हो गई वारदात

'रात 10 बजे के करीब सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे. हमारा नया मकान बना है. जिस कारण से मुख्य द्वार के पास डोर लेवल तक ही दिवार उठी हुई है. उसी का लाभ उठाकर चोर रात के पहर घर में प्रवेश कर गए और कमरों में सोए लोगों के दरवाजे पर बाहर से कुंडी को रस्सी के सहारे बांध दिया और घर में रखे अटैची एवं बक्से लेकर फरार हो गए. हम सामान्य परिवार से हैं. फर्नीचर आदि बनाने का कार्य करते हैं. - कृष्णा शर्मा, पीड़ित गृहस्वामी

घर के अंदर सोता रहा पूरा परिवार

किसी तरह से काटकर खोला दरवाजा
जब घर वालों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था. जिसके बाद सभी शोर मचाने लगे. इनके बेटे ने आरी से रस्सी को किसी तरह से काटकर दरवाजा खोला. सुबह होने के बाद घर से लगभग 500 मीटर दक्षिण की तरफ चेंबर के पीछे अटैची और बक्सा मिला. जिसमें सिर्फ कागजात रखे हुए थे. सभी कीमती सामान गायब थे.

थानाध्यक्ष का बयान
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच के लिए घटनास्थल पर पुलिस टीम गयी है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details