कैमूर (भभुआ):मोहनियां पीएनबी बैंक में दिव्यांग बनकर ग्राहकों से पॉकेट मारने वाले गिरोह के मुख्य सरगना भानु सिंह को पुलिस ने रोहतास के डालमियानगर से गिरफ्तार किया है. इस दौरान चोरी किये गये 49 हजार 500 रुपये में से 20 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं.
कैमूर: दिव्यांग बनकर पॉकेट मारने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार - कैमूर में चोर गिरफ्तार
कैमूर में दिव्यांग बनकर पॉकेट मारने वाले गिरोह के मुख्य सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 20 हजार रुपये भी बरामद किये गये हैं.
हत्या का भी आरोप
भानु पर पहले से दो हत्या का भी है आरोप है. बताया जाता है कि मोहनियां पीएनबी में 2 नवम्बर को चार शातिर चोर लंगड़ा बनकर एक ग्राहक को ब्लेड मारकर 49 हजार 500 रुपया ले कर भाग रहे थे. उसी दौरान एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया.
चार सदस्य गिरफ्तार
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो और को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य सरगना फरार हो गया. जिसको पुलिस ने रोहतास से गिरफ्तार किया है. गिरोह के चारों सदस्य गिरफ्तार हो गए हैं. जो रोहतास के रहने वाले थे. आरोपी ने खुद कबूल किया है कि अब तक 60 बार पॉकेट मार चुका है और हत्या का भी आरोपी है.