कैमूरःदूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इनके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. लेकिन आए दिन इन सेंटरों पर कुव्यवस्था के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. ताजा मामला मनिहारी स्थित काहारी नेहरू स्मारक प्लस टू विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.
65 आवासित पर एक भी शौचालय नहीं
यहां करीब 65 प्रवासियों को ठहराया गया है. जिसमें महिला और बच्चें भी शामिल हैं. लेकिन स्कूल का शौचालय चालू अवस्था में नहीं है. लिहाजा प्रवासियों को शौच के लिए खेत में जाना पड़ता है. इससे इलाके के लोगों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है.
भगवान भरोसे हैं प्रवासी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रवासियों को यहां भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. प्रवासियों को यहां रखने के बाद एक बार भी मेडिकल टीम जांच के लिए नहीं आई है. ऐसे में यदि किसी में संक्रमण होगा भी तो पता नहीं चल पा रहा है. यहां रह रहे लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सोने के लिए घर से बिछावन मंगवाना पड़ा. जिसे जमीन पर बिछाकर सोते हैैं. उन्होंने बताया कि खाना भी घर से ही आता हैं.
डीएम के दावों में सब सही है
जबकि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के दावों के अनुसार जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रहने-खाने, पेय जल और शौचालय की समुतिच व्यवस्था की गई है. इस स्कूल में करीब 900 छात्र-छात्राओं का दाखिला है. बावजूद इसके यहां शौचालय का नहीं होना शिक्षा विभाग की उदासीनता का भी पोल खोलता है.