बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 65 लोगों के लिए नहीं है एक भी शौचालय, सभी व्यवस्था बदहाल - condition of Quarantine Center of Kaimur

मामला मनिहारी स्थित काहारी नेहरू स्मारक प्लस टू विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का है. यहां का शौचालय चालू अवस्था में नहीं है. लिहाजा यहां रह रहे प्रवासी शौच के लिए खेत जाते हैं. इसमें महिला और छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

kaimur
kaimur

By

Published : May 18, 2020, 4:44 PM IST

Updated : May 18, 2020, 5:40 PM IST

कैमूरःदूसरे राज्यों से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला लगातार जारी है. इनके लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. लेकिन आए दिन इन सेंटरों पर कुव्यवस्था के मामले प्रकाश में आ रहे हैं. ताजा मामला मनिहारी स्थित काहारी नेहरू स्मारक प्लस टू विद्यालय में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का है.

65 आवासित पर एक भी शौचालय नहीं
यहां करीब 65 प्रवासियों को ठहराया गया है. जिसमें महिला और बच्चें भी शामिल हैं. लेकिन स्कूल का शौचालय चालू अवस्था में नहीं है. लिहाजा प्रवासियों को शौच के लिए खेत में जाना पड़ता है. इससे इलाके के लोगों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है.

भगवान भरोसे हैं प्रवासी
ग्रामीणों ने बताया कि प्रवासियों को यहां भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. प्रवासियों को यहां रखने के बाद एक बार भी मेडिकल टीम जांच के लिए नहीं आई है. ऐसे में यदि किसी में संक्रमण होगा भी तो पता नहीं चल पा रहा है. यहां रह रहे लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सोने के लिए घर से बिछावन मंगवाना पड़ा. जिसे जमीन पर बिछाकर सोते हैैं. उन्होंने बताया कि खाना भी घर से ही आता हैं.

पेश है रिपोर्ट

डीएम के दावों में सब सही है
जबकि डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के दावों के अनुसार जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रहने-खाने, पेय जल और शौचालय की समुतिच व्यवस्था की गई है. इस स्कूल में करीब 900 छात्र-छात्राओं का दाखिला है. बावजूद इसके यहां शौचालय का नहीं होना शिक्षा विभाग की उदासीनता का भी पोल खोलता है.

Last Updated : May 18, 2020, 5:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details