बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चैनपुर के लोग चोरी और छिनतई की घटना से परेशान, इस बार लाखों के गहने की चोरी - कैमूर में चोरी की घटना से लोग परेशान

चैनपुर थाना क्षेत्र के एक घर में चोरों ने लाखों के गहने की चोरी कर ली. इस घटना के बाद से लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. लोगों का आरोप है कि वो सभी चोरी और छिनतई की घटना से काफी परेशान हैं, लेकिन पुलिस ऐसी घटनाओं पर रोक नहीं लगा पा रही है.

theft of jewelry worth of lakh in kaimur
theft of jewelry worth of lakh in kaimur

By

Published : Feb 7, 2021, 8:09 PM IST

कैमूर:चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हो रही चोरी और छिनतई की घटना से लोगों में काफी खौफ है. इस बार चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कीमती सामान के साथ लगभग 2 लाख रुपये से अधिक के गहने की चोरी कर ली.

पीड़ित घर के मालिक ने बताया कि चोरों ने घर में घुसने के बाद उसके कमरे को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद सभी घरों की तालाशी ली. चोरों ने कीमती सामान और गहने रखे हुए बक्से को घर से बाहर ले गया और उसे तोड़कर सारे गहने की चोरी कर ली. साथ ही उन्होंने बताया कि उसे चोरी की जानकारी तब हुई जब वो सुबह उठकर घर से बाहर जाने का प्रयास कर रहे थे. उसे अपने कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला.

आवेदन नहीं मिलने से नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज
इस घटना की जानकारी चैनपुर थाने को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. साथ ही चोरी की घटना को लेकर गृह स्वामी से जानकारी है. लेकिन चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हालांकि इस मामले में पीड़ित घर के मालिक की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

लोगों में चोरी की घटना से गुस्सा

ये भी पढ़ें- कैमूर: कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने DM को सौंपा ज्ञापन, कोच की नियुक्ति पर आपत्ति

जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा
इस घटना से आसपास के लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है. लोगों का कहना है कि चोरी और छिनतई की घटना से वो काफी परेशान हैं. बता दें कि 2 दिन पहले चोरों ने चैनपुर थाना के सामने एक ज्वेलरी दुकानदार से गहनों से भरे थैले की छिनतई कर ली थी. लेकिन इस मामले में भी चोरों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details