बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चोरों ने की आभूषण दुकान से लाखों की चोरी - Kudra Police Station Area

शनिवार की सुबह बगल के दुकानदारों ने शटर टूटा देखा तो आभूषण दुकानदार को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार आनन-फानन में दुकान के पास पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था.

kaimur
kaimur

By

Published : Jan 23, 2021, 3:06 PM IST

कैमूर (भभुआ): जिले में ठंड के साथ आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला कुदरा थाना क्षेत्र का है. यहां चोरों ने शुक्रवार की देर रात एक सोने चांदी की दुकान से लाखों रुपये के गहने सहित कई सामानों की चोरी कर ली.

शटर तोड़कर चोरों ने उड़ाए गहने
बताया जा रहा है कि आभूषण दुकानदार प्रतिदिन की तरह दुकान बंद करके अपने घर चला गया. शनिवार की सुबह बगल के दुकानदारों ने शटर टूटा देखा तो आभूषण दुकानदार को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलते ही दुकानदार आनन-फानन में दुकान के पास पहुंचा तो शटर टूटा हुआ था. साथ ही दुकान में रखे गहने भी गायब थे. पीड़ित ने इसकी सूचना कुदरा थाना को दी.

ये भी पढ़ेःबिहार में दिल दहला देने वाली वारदात: हाथ-पैर बांधकर पीटा, फिर आंख में फेविकॉल डालकर की हत्या

चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. बता दें कि जिले में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details