बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Aurangabad Crime: RJD विधायक के भाई के घर लाखों की चोरी, खिड़की तोड़कर जेवर और नकदी उड़ाए - विधायक के भाई के घर लाखों की चोरी

औरंगाबाद में आरजेडी विधायक के घर लाखों की चोरी हुई है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का जायजा लिया. चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकद पर हाथ साफ किया है. पढ़ें पूरी खबर..

विधायक के भाई के घर लाखों की चोरी
विधायक के भाई के घर लाखों की चोरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2023, 12:59 PM IST

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद शहर में इन दोनों चोरों का आतंकबढ़ा हुआ है. चोर इस कदर निडर हो चुके हैं कि विधायक के भाई का घर भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय के सत्येंद्र नगर कॉलोनी का है जहां चोरों ने राजद विधायक के भाई के घर में खिड़की तोड़कर लगभग 15 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंःAurangabad Loot : ज्‍वेलरी शॉप लूट का CCTV फुटेज, औरंगाबाद में 40 लाख की लूट.. थैला में जेवर भरकर हुए फरार

विधायक के भाई के घर चोरीः बताया जाता है कि राष्ट्रीय जनता दल के नबीनगर से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के चचेरे भाई संजय सिंह सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी में मकान बनाकर रहते हैं, जहां रात में चोरों ने उनके घर में सेंधमारी की और लाखों रुपये के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. गृह स्वामी को घटना की जानकारी सुबह तब लगी जब उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया.

14 लाख रुपये और जेवर की चोरीःविधायक विजय कुमार के भाई संजय सिंह ने बताया कि उन्होंने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो कमरे का दरवाजा अंदर से बन्द था. जब बाहर निकल कर देखे तो पाया कि खिड़की का ग्रिल टूटा हुआ है और कमरे के अंदर गोदरेज, अलमारी, सूटकेस और बक्सा भी टूटा हुआ बिखरा पड़ा है. लगभग 14 लाख रुपये और जेवर की चोरी हुई है.

"घर में पीछे के रास्ते में खिड़की के ग्रिल को काटकर चोर अंदर घुसे थे. कमरे को अंदर से बंद कर लिया था. उसके बाद कमरे में रखे बक्से, गोदरेज और सूटकेस को तोड़कर उसमें से लगभग 11 लाख 50 हजार रुपये के जेवर और ढाई लाख रुपये की चोरी की है".संजय सिंह, घर के मालिक

मामले की जांच में जुटी पुलिसः घटना को लेकर संजय सिंह ने नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि चोरी कसूचना पर तत्काल एक्शन लिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. चोरों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details