ETV Bharat Bihar

बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: चेकिंग के दौरान बालू माफियाओं ने प्रशासन पर किया हमला, 2 गिरफ्तार - एसपी दिलनवाज अहमद

कैमूर में बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. वाहन चेंकिंग अभियान के दौरान बालू माफियाओं ने खनन विभाग के सुरक्षागार्ड पर हमला बोल दिया. घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

कैमूर प्रशासन
कैमूर प्रशासन
author img

By

Published : May 28, 2020, 3:46 PM IST

Updated : May 29, 2020, 1:14 PM IST

कैमूर: जिले में स्थित एनएच-2 पर पिछले कई दिनों से जाम लग रहा है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में दिखा. ओवर लोडेड बालू से लदे वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने मुहिम चलाई. इस क्रम में बालू माफियाओं ने खनन विभाग के सुरक्षागार्ड पर हमला बोल दिया.

खनन विभाग के सुरक्षागार्डों पर हमले की खबर मिलते ही मौके पर एसपी सहित कई अधिकारी पहुंच गए. प्रशासन के अधिकारियों को देखते ही कई चालक ट्रक छोड़कर भाग गए. इस दौरान कई वाहन चालक पकड़े भी गए. पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, पूरे मामले का पता लगा रही है.

'बालू माफिया बख्शे नहीं जाएंगे'
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि प्रशासन की तरफ से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. सूचना मिली कि प्रशासन के एक सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, एसपी ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि बालू माफिया बख्शे नहीं जाएंगे. प्रशासन लगातार अभियान चलाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करेगा.

Last Updated : May 29, 2020, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details