कैमूर (भभुआ):बिहार से अब लोग शवों को लेकर यूपी जाने लगे हैं. यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और पुलिस चेकिंग के बाद शव वाहनों को ले जाने की छूट मिल रही है. बॉर्डर पर यूपी पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस भी तैनात हैं. बिहार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि शवों के साथ संस्कार के सारे सामान ले जाए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- यूपी में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, साथ में ले जाने होंगे ये सामान
कई वाहन गुजरे
यूपी से सटे बिहार के तीन बॉर्डर पर दर्जनों वाहन शवों को लेकर यूपी जा रहे हैं. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि जिस वाहन में शव को ले जाया जा रहा है, उसे चेक भी किया जा रहा है. अंत्येष्टि के सारे सामान को चेक किया जा रहा है.
यूपी सरकार ने जारी किया था फरमान
सोमवार की रात से लगभग 4 दर्जन से अधिक शव लदे वाहनों को बॉर्डर पर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लौटा दिया गया था. मौके पर मौजूद कुछ पुलिस के जवानों ने मृतकों के परिजनों से कहा कि जिस राज्य का शव है, उसी राज्य में अंतिम संस्कार करने का फरमान जारी हुआ है.
तीन बॉर्डरों पर कर दी थी बैरिकेडिंग
सोमवार शाम से ही गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया में बिहार के शव की इंट्री पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, सोमवार शाम से ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया के घाटों पर बिहार की तरफ से शव को नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया था. कैमूर जिले का यूपी से लगे तीन बॉर्डर इलाके ककरैत, बड़ौरा और नुआन्व पर यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पहरा लगा दिया था.