बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेकाबू कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में मारी टक्कर, एयर बैग ने बचाई जान फिर भी 10 जख्मी - कैमूर में हादसा

कैमूर में एक कार ने ट्रैक्टर के ट्रॉली में टक्कर मार दी. इसमें ट्रॉली में बैठे 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में सभी को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Sep 25, 2021, 5:38 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार में कैमूर (Accident in Kaimur) जिले के मोहनिया शहर में शहीद बाबा मजार के पास अहले सुबह एक कार ने ट्रैक्टर की ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. जहां ट्रॉली पर सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायल मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव (Katra Kalan Village) के बताए गए. उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.

यह भी पढ़ें- पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, निकलने के सब रास्ते हुए बंद, 5 की मौत

मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बाकी सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. टक्कर इतनी तेज थी कार के एयर बैग खुल गए.

देखें वीडियो

'शनिवार को अहले सुबह ट्रैक्टर से भूसी लाने के लिए कटरा कला गांव से भभुआ के लिए जा रहे थे. तभी अनियंत्रित एक कार ने ट्रैक्टर की ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें ट्रैक्टर और कार के कुल मिलाकर 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया लाया गया.'-गीता पासी, समाजसेवी

'अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में 10 लोगों को घायल अवस्था में लाया गया है. जिसमें से 5 लोगों की स्थिति खराब थी. जिनको बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया है. लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है.-डॉ. एके दास, उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल मोहनिया

यह भी पढ़ें- CM के कारकेड की गाड़ी से हादसा, बांका में नीतीश के कार्यक्रम का निरीक्षण करने जा रही थी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details