बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: तेजस्वी के बुलाने के बाद बेकाबू भीड़ ने बैरिकेट तोड़ा

तेजस्वी ने बक्सर लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार जगदानन्द सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान भीड़ बेकाबू होकर बैरिकेट तोड़ते हुए मंच तक पहुंच गई.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

By

Published : May 17, 2019, 3:56 PM IST

कैमूर: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अंतिम चरण के मतदान में राजनीतिक पार्टियां चुनावी रैली कर रहे हैं. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रामगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अश्विनी चौबे को कमीशन बाबा के नाम से संबोधित किया और मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी ने कहा कि साजिश के तहत इन लोगों ने मेरे पिता को जेल में बंद कर दिया है, जिसके कारण वो शारीरिक तौर पर आपके साथ उपस्थित नहीं हैं.

बेकाबू हुई भीड़

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भीड़ को देखते हुए जैसे ही मंच के पास आने को कहा, भीड़ बेकाबू हो गई और बैरिकेट तोड़ सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को खदेड़ते हुए मंच तक पहुंच गई. वहीं, मंच से तेजस्वी ने, '23 मई भाजपा गई', 'बिहार को बचाना है, नीतीश को भगाना है' और 'बक्सर को बचाना है, कमीशन बाबा (अश्विनी चौबे ) को भगाना है' जैसे नारे लगवाए. तेजस्वी यादव ने बक्सर लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी जगदानन्द सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने जनता से जगदानंद सिंह को जिताने की अपील की.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

NDA का नहीं खुलेगा खाता- तेजस्वी

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालटेन प्रकाश का प्रतीक है. जबकि तीर घातक होता है. उन्होंने ने दावा किया कि इस चुनाव में NDA का खाता तक नहीं खुलेगा और विपक्ष के पास कोई काम नहीं है इसलिए लालू परिवार के पीछे पड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details