कैमूर(भभुआ): कैमूर जिले में नहाने के दौरान एक किशोर तालाब में डूब गया. आसपास के लोगों ने तुरंत तालाब में कूदकर किशोर को तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल लेकर गये. जहां चिकित्सकों ने किशोर को मृत घोषित कर (Teenager Died In Kaimur Due To Drowning In Pond ) दिया. यह घटना भभुआ थाना अन्तर्गत भभुआ पूरब पोखरा का है. किशोर मूल रूप से मधेपुरा जिला के कुमारखंड का वासी बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नालंदा में घोंघा चुनने गये 5 दोस्त नदी में डूबे, एक की मौत
"भभुआ पूरब पोखरा में मधेपुरा के किशोर की डूबने से मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम भभुआ सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी."- पुलिस पदाधिकारी, भभुआ थाना
पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के यहां रहता था किशोरःमृत किशोर की पहचान मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र (Kumarkhand police station of Madhepura) अंतर्गत खुर्दा गांव निवासी गिद्यानंद यादव का 15 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक वह भभुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव के यहां रह रहा था. गुरुवार को तालाब में नहाने गया था, जहां नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई. मृत किशोर भभुआ में रिश्तेदारी है या किसी काम से रह रहा था. इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.
अस्पताल पहुंच जांच में जुटी पुलिसःअस्पताल से मामले की जानकारी भभुआ थाना को दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.