बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खबर का असर: कैमूर में सम्मानित किए गए TLM बनाने वाले शिक्षक, ETV भारत को कहा धन्यवाद - खेल खेल में बच्चों को पढ़ाने की खबर

डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी से सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक अवधेश राम और समन्वयक पवन कुमार ने ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया.

kaimur
कैमूर में सम्मानित किए गए TLM बनाने वाले शिक्षक

By

Published : Feb 4, 2020, 10:00 PM IST

कैमूर:जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. बीते 2 फरवरी को ईटीवी भारत ने जिले के सीआरसी के दो शिक्षकों के जरिए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रयोग कर खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने की खबर को प्रकाशित किया था.

जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए, शिक्षक अवधेश राम और समन्वयक पवन कुमार को विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान जिलास्तर पर सम्मानित किया है. वहीं, सम्मान प्राप्त करने के बाद दोनों शिक्षकों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा.

कैमूर में सम्मानित किए गए TLM बनाने वाले शिक्षक

खेल-खेल में देते हैं शिक्षा
बता दें कि शिक्षक अवधेश राम इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग कर खेल-खेल में बच्चों को आसानी से पढ़ाते हैं. वहीं, समन्वयक पवन कुमार दूसरे स्कूल के शिक्षकों को इन उपकरणों का प्रशिक्षण देते हैं. अवधेश राम का नियोजन 2003 में हुआ था. जिसके बाद उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को समझा और फिर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऐसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का निर्माण किया. जिससे बच्चों को आसान तरीके से पढ़ाई के प्रति जागरूक किया जा सके. इसी क्रम में उन्होंने लगभग दो दर्जन छोटे-छोटे उपकरणों का निर्माण किया. शिक्षक अवधेश राम की इस पहल के बाद ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ी है.

'शिक्षकों ने कहा धन्यवाद ईटीवी भारत'
डीएम डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रदर्शनी में मौजूद मॉडलों को देख कहा कि छोटे बच्चे देश का भविष्य हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में कुछ करने की ललक है. वहीं, सम्मान प्राप्त करने के बाद शिक्षक अवधेश राम और समन्वयक पवन कुमार ने ईटीवी भारत को धन्यवाद कहा. इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी सूर्यनारायण, जिला प्रोग्राम अधिकारी यदुवंश राम सहित शिक्षा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details