बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 महीने से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन, डीएम से मिल लगाया भ्रष्टाचार का आरोप - kaimur dm navdeep shukla

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने जिला शिक्षा कार्यालय पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा है. शिक्षकों की मांग है कि उनका बकाया वेतन का भुगतान एक महीने में कर दिया जाए.

डीएम से मिलने पहुंचे शिक्षक
डीएम से मिलने पहुंचे शिक्षक

By

Published : Jan 8, 2021, 7:26 PM IST

कैमूर : जिले में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के शिक्षकों ने डीएम नवदीप शुक्ला को ज्ञापन सौंप बकाये वेतन की मांग की है. डीएम नवदीप शुक्ला से मिलने पहुंचे शिक्षकों ने तीन महीने का वेतन और एरियर इन्क्रीमेंट का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है.

शुक्रवार को जिले के नए डीएम नवदीप शुक्ला को शिक्षक नेता जनार्दन कुमार ने ज्ञापन सौंपा. जनार्दन ने डीएम से जिला शिक्षा कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं नियोजन समाप्त करने की मांग करते हुए कहा कि विगत 3 माह का वेतन और एरियर इन्क्रीमेंट का भुगतान नहीं हुआ है. डीपीओ शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए नजर आते हैं.

डीएम से मिलने पहुंचे शिक्षक

पढ़ें ये खबर :मुजफ्फरपुर में बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली

सैलरी के गबन का आरोप
शिक्षक नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2020 में फरवरी-मार्च के वेतन मद की राशि का गबन कर लिया गया है. इसकी जांच की मांग करते हुए डीएम से बर्खास्ती की मांग की गई है. शिक्षकों ने मांग की है कि अगर एक महीने के अंदर बकाया वेतन नहीं मिलता है तो कार्य में शिथिलता एवं वित्तीय अनियमितता के साथ शिक्षकों की भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में वे सभी मुकदमा करने को बाध्य होंगे. वहीं, शिक्षक समिति ने आंदोलन की बात भी कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details