कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में पंचायत के सभी पंचायत सचिवों के साथ बीडीओ राजेश कुमार के द्वारा बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. इस बैठक के दौरान मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी असलम अली सहित प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत सचिव उपस्थित रहे.
ऑनलाइन इंट्री करने साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश
उक्त बैठक में पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित निर्धारित 10 जनवरी को फाइनल मेघा सूची प्रकाशन को लेकर पंचायत सचिवों से विचार विमर्श किया गया. इसके साथ ही पीआरडी निश्चय सॉफ्ट पर पूर्ण हो चुके योजनाओं को ऑनलाइन इंट्री करने के साथ कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं.
'पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन तिथि 10 जनवरी को निर्धारित है. जो एनआईसी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है. तैयार किए गए मेघा सूची को बैठक के दौरान सभी पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि हर हाल में उसे क्रॉस चेक कर लेंगे. जिसके बाद उसकी सीडी तैयार करके 9 जनवरी को ही जिला में उपलब्ध करवा दें. ताकि जिला के द्वारा भी क्रॉस चेक करने के उपरांत निर्धारित तिथि को फाइनल मेघा सूची का प्रकाशन कर लिया जाए. इसके साथ ही पूर्ण हो चुके योजनाओं का डिटेल पीआरडी निश्चय सॉफ्ट पर अपलोड किया जाना बाकी है'.-राजेश कुमार, चैनपुर बीडीओ
95 फीसदी से ऊपर योजनाएं पूरी
विशेष जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि पंचायत में संचालित 95 फीसदी से ऊपर योजनाएं पूरी हो चुकी है. मगर पंचायत सचिवों के द्वारा जानकारी के अभाव में इसकी एंट्री पीआरडी निश्चय सॉफ्ट पर नहीं करवाई गई. जिस कारण से निश्चयसॉफ्ट पर सभी योजनाएं अपूर्ण दिख रही है. जबकि धरातल पर सभी योजनाएं पूर्ण हो चुकी है. उक्त सभी पूर्ण योजनाओं को ऑनलाइन एंट्री करवाने के निर्देश सभी पंचायत सचिवों को दिया गया है. इस कार्य को 2 दिनों के अंदर हर हाल में पूरा करना है.