बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: स्कूल पढ़ाने जा रही शिक्षिका बाइक से गिरी, इलाज के दौरान मौत - सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत

कैमूर में सड़क हादसा (Road Accident in Kaimur) हुआ है. जिसमें एक शिक्षिका की मौत हो गई. वह स्कूल पढ़ाने के लिए बाइक पर बैठकर जा रही थी. तभी बाइक का नियंत्रण बिगड़ने से वह सड़क पर गिर पड़ी. पढ़ें पूरी खबर..

कैमूर में सड़क हादसा
कैमूर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 13, 2022, 5:53 PM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत (teacher died in road accident) हो गई. वह पढ़ाने के लिए अपने सहकर्मी के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. तभी वह बाइक का संतुलन बिगड़ने से अचानक सड़क पर गिर पड़ी. गिरने के कारण शिक्षिका को गंभीर रूप से चोटें आई. ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

अचानक बाइक से गिर पड़ी : जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षिका अधौरा के केशरवार कला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में टीचर थी. जिसकी पहचान नालंदा जिला के आस्वथावा थाना क्षेत्र के गोटिया गांव निवासी सरिता कुमारी (35) पति विश्वकान्त वर्मा के रूप में हुई है. वह भभुआ शहर में किराए के मकान में रहती थी. वह रोज की तरह अपने सहकर्मी मोती लाल के साथ बाइक पर स्कूल पढ़ाने के लिए जा रही थी. तभी अधौरा के पुलिस पिकेट के पास बाइक से अचानक गिर पड़ी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई.

इलाज के दौरान मौत हुई:स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षिका को इलाज के लिए अधौरा पीएचसी भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने शिक्षिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए भभुआ सदर अस्पताल भेजा दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद ही शिक्षिका की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही भभुआ थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी हादसे की सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में 'जमींदार' को ट्रक ने रौंदा, परिजनों ने किया सड़क जाम

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details