कैमूर: जिले में चल रही शिक्षक बहाली में पारदर्शिता को लेकर टीईटी और सीटीईटी शिक्षक अभ्यर्थियों ने जिले के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी को ज्ञापन सौंपा. नाराज शिक्षक अवेदकों का कहना था कि जिले में लगभग 1350 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. लेकिन बहाली सिर्फ 750 सीटों पर ही क्यों हो रही है.
शिक्षा विभाग पर लगाया बहाली में धांधली का आरोप
इस बबात जिला टीईटी और सीटीईटी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से पहले बताया गया था कि जिले में लगभग 1350 शिक्षकों के पद रिक्त हैं. लेकिन बहाली सिर्फ 750 सीटों पर हो रही है, ऐसे में 600 सीट कहां चले गए. इस मामले पर शिक्षा विभाग को जबाब देना चाहिए. लेकिन जिला शिक्षा विभाग ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. जिससे बहाली में किसी धांधली की आशंका हो रही है.
शिक्षक बहाली , जिलाध्यक्ष सीटों को संशोधित कर बढ़ाया जाए
अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली के लिए कोई गाइडलाइंस जारी नहीं किए गए हैं. जिससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि बहाली में कहीं भी पारदर्शिता नहीं दिख रही है. सीटों को संशोधित कर बढ़ाया जाए और फॉर्म जमा करने के लिए एक हेल्पलाइन सेन्टर बनाया जाए.
कैमूर में शिक्षक अभ्यर्थियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन सामाजिक विज्ञान की नहीं है सीट
वहीं, डीएम से मिलने आई एक महिला अभ्यार्थी का कहना था कि जिले के किसी पंचायत ब्लॉक या अनुमंडल में सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों की एक भी सीट रिक्त नही हैं. जबकि बहाली से पहले कई विद्यालयों में सामाजिक शिक्षक की कमी बताई जा रही थी. अब ऐसे में वे सीट कहां गए, इस पर जिला शिक्षा विभाग को अपना जबाब देना चाहिए और सीटों को फिर से संशोधित किया जाना चाहिए.