कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही कोरोना संक्रमण की जांच का दायरा विभागीय निर्देश के आधार पर बढ़ा दिया गया है. समय औरम टारगेट दोनों विभागीय आदेश के बाद बढ़ा दिया गया है.
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में RT-PCR का टारगेट बढ़कर हुआ 50 - कैमूर में कोरोना का मामला
कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए समय सीमा बढ़ा दी गई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही कोरोना संक्रमण की जांच का लक्ष्य और समय बढ़ा दिया गया है.
आरटी-पीसीआर का टारगेट बढ़कर हुआ 50
चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि आरटी-पीसीआर का नया लक्ष्य प्रतिदिन 50 है. वर्तमान में प्रतिदिन चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 370 लोगों का कोरोना संक्रमण जांच किया जा रहा है. बीते एक माह में एंटीजैन के माध्यम से की गई जांच में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले. 28 नवंबर 2020 की तिथि को आरटी-पीसीआर के माध्यम से जांच के लिए सैंपल भेजे गए. सैंपल में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें ग्राम मदुरना, कल्याणीपुर एवं ग्राम दुलहरा के लोग शामिल थे.
कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच का दायरा बढ़ा
तीनों पॉजिटिव लोगों को विभागीय निर्देश के आधार पर होम आइसोलेशन में रखा गया था. जिनका दुबारा कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच करने पर रिपोर्ट निगेटिव आई है. सरकार के द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित जांच का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है. प्रतिदिन प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 370 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है.