बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में भूत को शराब पिलाने वाला फरार तांत्रिक हुआ गिरफ्तार - ETV BHARAT

बिहार के कैमूर जिले में भूत को शराब पिलाने के मामले में एक महीने से फरार तांत्रिक पुलिस ने ( Arrest For Serving Liquor To Ghosts ) दबोच लिया है. दरअसल, बीते एक माह पूर्व झाड़ फूंक दौरान शराब परोसे जाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की थी. लेकिन मौका पाकर तांत्रिक फरार हो गया था. पढ़ें पूरी खबर...

भूत को शराब पिलाने के मामले में फरार तांत्रिक गिरफ्तार
भूत को शराब पिलाने के मामले में फरार तांत्रिक गिरफ्तार

By

Published : Dec 22, 2021, 6:02 PM IST

कैमूर: बिहार की कैमूर (Crime In Kaimur) जिले की पुलिस ने भूत को शराब परोसने के मामले में एक महीने से फरार तांत्रिक को किया ( Tantrik Arrested In Kaimur ) गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 20 नवंबर 2021 को सोनहन थाना क्षेत्र में भूत की डिमांड पूरा करने के नाम पर तांत्रिक ने घरवालों से शराब मंगाया था, लेकिन झाड़-फूंक शुरू करने से पहले मौके पर पुलिस पहुंच गई. देसी शराब के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया था. हांलाकि इस दौरान तांत्रिक फरार हो गया था.

इसे भी पढ़ें : बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात

ये पूरा मामला सोनहन थाना के कर्मा गांव का है. कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर कर्मा गांव निवासी हृदया बिंद यानी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हृदया बिंद का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सोनहन थाना की पुलिस को लंबे समय से फरार तांत्रिक की तलाश थी.

बता दें कि 20 नवंबर को पुलिस ने उस वक्त बुजुर्ग भरत बिंद को पुलिस ने 7 पैकेट पाउच शराब के साथ गिरफ्तार लिया था. पूछे जाने पर भरत बिंद ने बताया कि पत्नी की 4 माह से तबीयत खराब थी. इलाज करवाने के बाद भी उनके तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था. ऐसे में किसी ने सलाह दी कि गांव के ओझा से झाड़फूंक करा लो तुम्हारी पत्नी की तबीयत ठीक हो जाएगी. भरत बींद के घर वाले तैयार हो गए और इस दौरान ओझा ने भूत शांत करने के नाम पर शराब मंगवाया लेकिन मौक पर पहुंची पुलिस ने बुजर्ग को गिरफ्तार कर लिया था.

इसे भी पढ़ें : कैमूर में बच्चे को अगवा कर पीटने की कोशिश, ग्रामीणों ने बदमाशों के मंसूबे पर फेरा पानी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details