कैमूर: बिहार की कैमूर (Crime In Kaimur) जिले की पुलिस ने भूत को शराब परोसने के मामले में एक महीने से फरार तांत्रिक को किया ( Tantrik Arrested In Kaimur ) गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, 20 नवंबर 2021 को सोनहन थाना क्षेत्र में भूत की डिमांड पूरा करने के नाम पर तांत्रिक ने घरवालों से शराब मंगाया था, लेकिन झाड़-फूंक शुरू करने से पहले मौके पर पुलिस पहुंच गई. देसी शराब के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया था. हांलाकि इस दौरान तांत्रिक फरार हो गया था.
इसे भी पढ़ें : बिहार में भूत भी पीते हैं शराब... नहीं है विश्वास तो सुन लीजिए बाबा की बात
ये पूरा मामला सोनहन थाना के कर्मा गांव का है. कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर कर्मा गांव निवासी हृदया बिंद यानी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार हृदया बिंद का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सोनहन थाना की पुलिस को लंबे समय से फरार तांत्रिक की तलाश थी.