बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने के बाद किया गया रेफर, सरकार से मदद की गुहार - कैमूर ब्लैक फंगस

कैमूर के सदर अस्पताल में एक मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखने के बाद बनारस रेफर कर दिया गया है. महिला को 11 मई को कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था.

kaimur hospital news
kaimur hospital news

By

Published : May 16, 2021, 6:56 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले में एक कोरोना मरीज मेंब्लैक फंगसके लक्षण मिले हैं. महिला मरीज का भभुआ कोरोना वार्ड में इलाज चल रहा था. जिसके बाद उन्हें बनारस रेफर किया गया है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने मरीज के लक्षण के अनुसार बताया कि ब्लैक फंगस पर जांच रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि की जाएगी.

ये भी पढ़ें:पटना AIIMS में 'ब्लैक फंगस' के मरीजों के लिए 20 बेड का वार्ड तैयार, 12 मरीज भर्ती

सरकार से मदद की गुहार
बता दें महिला मरीज को 11 मई को सदर अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया था. बीती रात से मरीज के आंख में दर्द और सूजन होने से डॉक्टर ब्लैक फंगस का लक्षण बता रहे हैं. मरीज को पहले से ही शुगर है. परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि उन्हें आर्थिक मदद की जाए. क्योंकि ब्लैक फंगस के इलाज में काफी पैसे लगेंगे. जबकि मरीज काफी गरीब घर से है.

बनारस किया गया रेफर
भभुआ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने बताया कि मरीज के लक्षण देखने से प्रतीत होता है कि ब्लैक फंगस हुआ है. आंख के डॉक्टर से भी दिखाया गया है. कई जांच करनी होगी. उसके बाद ही ब्लैक फंगस की पुष्टि की जा सकती है. फिलहाल मरीज को बेहतर इलाज और जांच के लिए बनारस रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details