बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: आनंद मोहन के समर्थकों ने रखा उपवास, की जल्द रिहाई की मांग - आनंद मोहन समर्थक

आनंद मोहन के समर्थकों ने आज फ्रेंड्स ऑफ आनंद के आह्वान पर प्रदेश भर में एक दिन का उपवास रखा और सरकार से उनकी जल्द रिहाई की मांग की.

kaimur
आनंद मोहन के समर्थक

By

Published : May 26, 2021, 1:17 AM IST

कैमूर: जिले के कुदरा प्रखंड क्षेत्र में पूर्व सांसद आनंद मोहन की जेल से रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने मंगलवार को अपने-अपने निवास स्थान पर एक दिन का उपवासरखा. इस दौरान कई जगहों पर समर्थकों ने पोस्टर प्रदर्शित कर उनके निर्दोष होने की बात कही और उनकी रिहाई की मांग की.

इसे भी पढ़ेंःसजा पूरी... रिहाई कब? बिहार का वो बाहुबली नेता जो 14 साल बाद जेल से आएगा बाहर

समर्थकों ने रखा उपवास
भ्रष्टाचार निरोधक जन विकास अभियान समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह टुनटुन ने अपने कार्यालय पर अपने सहयोगियों के साथ उपवास रखा और पूर्व सांसद को अविलंब रिहा करने की मांग की.

उधर बिहार पीपुल्स पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष कृपा नारायण सिंह ने अपने आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ उपवास रखा. उपवास रखने वालों में उनकी धर्मपत्नी मालती देवी और पुत्र मिथिलेश सिंह, धनंजय सिंह और अजय सिंह शामिल रहे.

समर्थकों की मांग अब रिहा हों आनंद मोहन
आनंद मोहन समर्थकों ने बताया कि एकदिवसीय उपवास का कार्यक्रम फ्रेंड्स ऑफ आनंद के आह्वान पर प्रदेश भर में किया गया. पूर्व सांसद ने निर्दोष होने के बावजूद न्यायालय का पूरा सम्मान करते हुए 14 वर्ष के कारावास की सजा काट ली है.

अब चूंकि सजा की अवधि पूर्ण हो चुकी है. इसलिए उन्हें अविलंब रिहा किया जाना चाहिए. प्रदेश भर में बड़ी तादाद में उनके समर्थक उनके जेल से रिहा होने का इंतजार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details