कैमूर (भभुआ) : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हो गया. कैमूर में सूप और दउरा की बड़ी संख्या में दुकानें सज (Market Ready for Chhath Puja in Kaimur) गई हैं. इस बार महंगाई का असर पूजन सामग्रियों की कीमतों पर भी दिख रहा है. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस बार दउरा और सूप की कीमतें बढ़ गई हैं. कैमूर में सूप 100 तो दउरा 200 रुपये में बिक रहा है. जिले के कोने-कोने से लोग छठ पूजा के सामान की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : छठ पूजा पर महंगाई का असर: बांस की सूपली और दउरा की जगह पीतल के सामान खरीद रहे हैं लोग
महंगाई से छठ व्रती हैं परेशान :छठ व्रतियों ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार हर चीज का दाम बढ़ गया है. महंगाई बढ़ने से कहीं ना कहीं हम लोग परेशान हैं क्योंकि पिछले साल जो सूप-डलिया और दाउरा 50 से 60 रुपए का मिलता था, लेकिन इस बार महंगाई इतना बढ़ गई है कि दुकानदार 100 रुपये सूप की मांग रहा है जो कि बड़ी समस्या है. दुकानदार 200 रुपये में दउरा बेच रहे हैं.