बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Sudhakar Singh Attack Nitish: CM नीतीश पर हमलावर सुधाकर सिंह- 'काम कीजिए चीनी से भी मीठे शब्द बोलूंगा' - ईटीवी भारत न्यूज

कैमूर में पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने फिर नीतीश कुमार पर हमला (Sudhakar Singh Attack Nitish ) बोला है. उन्होंने कहा कि अच्छे काम कीजिए तो मेरे शब्द चीनी से भी मीठे हो सकते हैं, वरना मेरे पास शब्दों के वार भी हैं. उन्होंने कहा कि मैं जब लोगों की पीड़ा सुनता हूं तो मैं ऐसी बात कह जाता हूं जो संसदीय हैं, गाली तो नहीं है, लेकिन कड़े शब्द जरूर हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 29, 2023, 7:06 PM IST

सुधाकर सिंह ने नीतीश पर हमला बोला


कैमूरःबिहार के कैमूर में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Former Agriculture Minister Sudhakar Singh ) ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री की इतनी तारीफ करेंगे कि चीनी की मिठास भी कम पड़ जाएगी, बस आप किसानों के हित में काम कीजिए. उन्होंने कहा मैं लाठी लेकर नहीं चलता हूं. मेरे पास शब्दों के वार हैं और शब्दों के प्यार भी. आपको प्यार पाना है तो अच्छा काम करना होगा.

ये भी पढ़ेंः Sudhakar Singh Notice : सुधाकर सिंह पर कार्रवाई के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- 'उनके पास 15 दिन का समय'

'लोगों की पीड़ा सुनकर पिघल जाता हूं':सुधाकर सिंह ने कहा कि हम ऐसे संकट के दौर में चल रहे हैं, बता नहीं सकता. मैं जब सड़कों पर निकलता हूं, घर में बैठा रहता हूं, ऑफिसों में जाता हूं तो लोगों की पीड़ा को सुनकर पिघल जाता हूं. तब कुछ बात ऐसे में मैं कहता हूं जो संसदीय तो हैं, गाली नहीं है. कोई कह नहीं सकता है कि मैं गाली देता हूं, लेकिन कड़े शब्द जरूर कह जाता हूं. तो मुख्यमंत्री को अगर कड़े शब्दों से बचना है तो किसानों के हित में फैसला ले लीजिए, मैं उतनी मीठे वचन से आपकी प्रशंसा करूंगा कि चीनी भी फीकी पड़ जाएगी.

'मैं लाठी लेकर नहीं चलता': मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर चर्चा में रहनेवाले विधायक सुधाकर सिंह के सुर अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. सुधाकर सिंह के इस बयान को कुछ लोग बदलाव के हिसाब से भी देख रहे हैं. वैसे सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी का छात्र रहा हूं, शब्दों के चयन में कोताही नहीं करता हूं. मैं लाठी लेकर नहीं चलता, लेकिन मेरे पास शब्दों के वार भी हैं और शब्दों के प्यार भी हैं. आपको प्यार पाना है तो आपको अच्छे काम करने होंगे.

"कोई कह नहीं सकता है कि मैं गाली देता हूं, लेकिन कड़े शब्द जरूर कह जाता हूं. तो मुख्यमंत्री को अगर कड़े शब्दों से बचना है तो किसानों के हित में फैसला ले लीजिए, मैं उतनी मीठे वचन से आपकी प्रशंसा करूंगा कि चीनी भी फीकी पड़ जाएगी" -सुधाकर सिंह, पूर्व कृषि मंत्री, बिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details