बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: उप डाकघर में रजिस्ट्री नहीं होने से ग्राहकों में नाराजगी, तय करनी पड़ती है 20 KM की दूरी - कैमूर में दुर्गावती उप डाकघर में काम नहीं हो रहा

कैमूर में दुर्गावती उप डाकघर में काम नहीं हो रहा (Sub Post office is not Working in Kaimur) है. लोगों को रजिस्ट्री कराने के लिए मोहनिया डाकघर भेजा जाता है. ग्राहक 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर मोहनिया में रजिस्ट्री कराने के लिए जाते हैं.

कैमूर में दुर्गावती उप डाकघर
कैमूर में दुर्गावती उप डाकघर

By

Published : Feb 2, 2022, 8:46 PM IST

कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में उप डाकघर में रजिस्ट्री नहीं होने से लोग परेशान(Lack of Registry in Sub Post office in Kaimur) हैं.दुर्गावती बाजार से सटे उप डाकघर में बीते 3 महीने से रजिस्ट्री नहीं होने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्राहक जब रजिस्ट्री कराने के लिए दुर्गावती के उप डाकघर पहुंचते हैं तो वहां के कर्मियों द्वारा उन्हें मोहनिया भेज दिया जाता है. ग्राहक 15 से 20 किलोमीटर की दूरी सफर कर मोहनिया में रजिस्ट्री कराने के लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: मरीज करता रहा एंबुलेंस का इंतजार, लेकिन जो हुआ उसे जान चौंक जाएंगे आप

बहेरा गांव निवासी ठाकुर मल्लाह ने बताया कि उप डाकघर दुर्गावती में रजिस्ट्री कराने के लिए हम लोग पहुंचते हैं तो वहां के प्रभारी एवं कर्मियों द्वारा मोहनिया के लिए भेज दिया जाता है. हम लोग मजबूर होकर मोहनिया एवं भभुआ में जाकर रजिस्ट्री कराते हैं. इधर, जब डाकघर के कर्मी विनोद लाल से लोगों की परेशानी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस कार्यालय में एक ही सिस्टम होने के कारण हम लोगों को पैसे के लेनदेन एवं रजिस्ट्री करने में काफी समस्या होती है. इस कार्यालय में और सिस्टम होता तो यह परेशानी नहीं झेलनी पड़ती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details