कैमूरःजिला में में कोरोना से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई. मृतक का उम्र 59 वर्ष था. मधेपुरा के रतवारा से इनका ट्रांसफर कैमूर जिला में हुआ था और सदर थाना भभुआ में योगदान दे रहे थे. पिछले एक सप्ताह से इनकी तबियत खराब थी.
कैमूरः कोरोना से 7वीं मौत, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सब इंस्पेक्टर ने गवाई जान - SP Dilanwaz Ahmed
कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. सदर थाना के सब इंस्पेक्टर की मौत कोरोना से हो गई. जिसके बाद एसपी ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.
अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत
कोरोना जांच कराई कई तो पहली रिपोर्ट नेगेटिव और दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्तें में ही उनका मौत हो गई.
एसपी ने परिजनों को दी सांत्वना
बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से इनकी तबीयत खराब थी. कोरोना संबंधी पहले जांच में इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और दूसरे जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सब इंस्पेक्टर की इस असामयिक मृत्यु पर एसपी दिलनवाज अहमद ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. बता दें कि जिला में अभी तक कुल 7 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो चुकी है.