बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: उप-स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को दी जाती है EXPIRY दवा, उपाधीक्षक बोले- होगी कार्रवाई - kaimur health center

मरीजों का आरोप है कि इस अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है. अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं. पूरे महीने में एक बार सिर्फ यह स्वास्थ्य केंद्र खुलता है. वहीं, कईयों को दवा तक नसीब नहीं हो पाती है.

मरीज

By

Published : Oct 20, 2019, 10:21 PM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां के मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर एक्सपायरी दवा देने का आरोप लगाया है. हालांकि इस मामले में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक ने कार्रवाई की बात कही है.

मरीजों का आरोप है कि इस अस्पताल की स्थिति बेहद खराब है. अस्पताल में डॉक्टर मौजूद नहीं रहते हैं. पूरे महीने में एक बार सिर्फ यह स्वास्थ्य केंद्र खुलता है. वहीं, कईयों को दवा तक नसीब नहीं हो पाती है.

पेश है रिपेर्ट

मरीज का आरोप
गांव निवासी बनारसी राम ने कहा कि वह अपना आंख जांच कराने स्वास्थ्य केंद्र गए थे. उनका आरोप है कि वहां मौजूद डॉक्टर मृत्युंजय सिंह ने बगैर आंख जांच किए उन्हें दवा दी. मरीज ने बताया कि दवा डालने के बाद आंखों में खुजली होने लगी. जिससे वह घबरा गया. लिहाजा उन्होंने दवा अपने बेटे को दिखाई. जिसके बाद मालूम चला कि दवा एक्सपायरी है. मरीज बनारसी राम ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन से की है.

अस्पताल उपाधीक्षक चंदेश्वरी रजक

'दोषियों पर होगी कार्रवाई'
इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक चंदेश्वरी रजक ने बताया कि आरोप संज्ञान में आया है. इसपर गहन जांच होगी. उपाधीक्षक ने बताया कि इस ममाले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details