कैमूर(भभुआ): ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद की शहादत दिवस मनाई. इसमें पूरे जिले के कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान मुस्लिम समाज की पिछड़े वर्ग की मैट्रीक पास छात्राओं को पैसे, बैग, पढ़ाई की सामग्री देकर सम्मानित किया गया.
'एक वंचित समाज है पसमांदा'
पसमांदा मुस्लिम महाज के पूर्व अध्यक्ष मुख्तार अंसारी ने कहा कि अव्वल नंबर लाने वाली 15 छात्राओं को एक हजार का चेक और बैग देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि पसमांदा एक वंचित समाज है जिसकी कोई मदद नहीं करता.
छात्राओं के बीच बांटी गई पढाई की समाग्री हर साल किया जाता है कार्यक्रम का आयोजन
मुख्तार अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज को बराबर हक दिलाने के लिए हमलोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज की छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
छात्रा को बैग देते पसमांदा मुस्लिम महाज के सदस्य 'अभिभावक नहीं करते बच्चों में अंतर'
मुख्तार अंसारी ने कहा कि हमारे समाज के अभिभावक अब लड़के-लड़कियों में अंतर नहीं करते हैं. अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा लिखाकर अच्छे मुकाम पर पहुंचता हुआ देना चाहते हैं.