कैमूर:बिहार के कैमूर दुर्गावती प्रखंड के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास छात्र छात्राओं ने ओवरब्रिज की मांग को लेकर प्रदर्शन (Students Protest at Karmnasa Railway Station) किया है. दरअसल कर्मनाशा रेलवे स्टेशन जिले का दुसरा आखरी रेलवे स्टेशन है, जिसके बाद यूपी का शुरू होता है. हालाकि वरीय अधिकारियों को सूचित भी किया गया है लेकिन अभी तक अधिकारियों द्वारा कुछ भी एक्शन नहीं लिया गया जिसके विरोध में आज स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं और साथ में वहां के ग्रामीणों ने ओवरब्रिज कि मांग को लेकर रेलवे ट्रैक के पास लगभग 3 घंटा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें-कैमूर में जिला पार्षद विकास सिंह ने तीन गांवों का लिया जायजा, योजना को गांव तक पहुंचाने का किया वादा
ओवरब्रिज नही होने से होते रहते हैं हादसे:वहीं छात्र छात्राओं से लेकर ग्रामीणों का कहना है कि कर्मनाशा रेलवे स्टेशन (Karmnasa Railway Station) के पास रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. एक तरह से वो डेट पॉइंट भी है जहां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान बहुत लोग ट्रेन की चपेट में आने से मर जाते हैं. यह रेलवे ट्रैक आपस में दो मुख्य सड़को को जोड़ती है और ना ही वहां फाटक है ना ही ओवर ब्रिज.
"कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आए दिन हादसे होते रहते हैं एक तरह से वो डेथ पॉइंट भी है जहां रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान बहुत लोग ट्रेन की चपेट में आने से मर जाते हैं यह रेलवे ट्रैक आपस में दो मुख्य सड़को को जोड़ती है और ना ही वहां फाटक है ना ही ओवर ब्रिज "- अंकिता कुमारी, छात्रा
ये भी पढ़ें- कैमूर में भाई बीरेंद्र ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- अपने वादे काे पूरा नहीं कर रही केंद्र सरकार