कैमूर: बिहार के भभुआ राजकीय अंबेडकर आवासीय कल्याण छात्रावास के छात्रों ने भूख हड़ताल की. हॉस्टल में दुर्व्यवस्थाओं के चलते पिछले 24 घंटे से छात्र अनशन पर बैठे रहे. इसकी सूचना जब जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ऊर्फ लल्लू पटेल को लगी तो वो भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हॉस्टल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जिसके बाद उन्हें लगा कि छात्रों का अनशन जायज है. कमियों को देखकर उन्होंने छात्रों का साथ दिया.
ये भी पढ़ें- मंदिर की दीवार पर लिखकर मांगते हैं मन्नत, कोई खुश रहना, सिलेक्शन व डिप्रेशन से निकलने की लगाता है गुहार
छात्रावास के छात्रों ने की भूख हड़ताल: जिला परिषद सदस्य ने तुरंत ही बच्चों से भोजन करने का आग्रह किया और अव्यवस्थाओं के बारे में तत्काल पदाधिकारी से बात करके निदान की बात की. छात्रों ने अपने छात्रावास की समस्याओं को बताया. एक छात्र ने कहा कि अंधेरा होने पर डर लगता है. बाहरी जीव जंतु हॉस्टल में आते हैं. हम लोग पदाधिकारी से लाइट के लिए कहे हैं लेकिन अभी तक कोई नहीं सुना.
''पानी की व्यवस्था भी नहीं है. जर्जर बिल्डिंग में हम लोग रह रहे हैं. कभी भी हम लोगों की जान को खतरा हो सकता है. साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके वजह से हम लोगों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ता है. हम लोगों का जीना मुहाल है. गंदगी के चलते हमें कभी भी कोई भी रोग हो सकता है.''- पीड़ित छात्र
अव्यवस्थाओं को छात्रों ने गिनाया: छात्रों ने बताया कि इस छात्रवास में कुल 17 शिक्षक की नियुक्ति की गयी है, लेकिन यहां सिर्फ 6 शिक्षक ही मौजूद हैं. लाइब्रेरी में भी उतनी पुस्तक नहीं है, जिसको लेकर हमलोग कई बार वरीय अधिकारियों को इसके लिए आवेदन के माध्यम से सूचना दिये. अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए हम लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं.
जिला परिषद सदस्य के आश्वासन पर भूख हड़ताल खत्म : जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि ''कल्याण पदाधिकारी से बात करके समस्या का निदान कराया जाएगा. कल्याण छात्रावास के नाम पर इतना पैसा सरकार का आ रहा है ,लेकिन संसाधनों पर खर्च न करके लूट मची है.'' उन्होंने छात्रों को आश्वासन देकर भूख हड़ताल खत्म कराया और कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा.