कैमूर:बिहार केकैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पोखर में हाथ पैर धोने के दौरान 12 वर्षीय छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो (student died by drowning in pond at kaimur)गई है. इस घटना से परिजनों में मातम का माहौल है. मामला मोहनिया थाना क्षेत्र के ड्रामा गांव के पोखरा की है मृतक छात्र की पहचान मुक्त गढ़वा गांव निवासी मुकेश वर्मा के बेटे विराट कुमार के रुप में की गयी है.
ये भी पढ़ें-किशोर को सेल्फी लेने के सनक पड़ी भारी.. नदी में डूबने से हुई मौत
पैर फिसलने से तालाब में डूबा विराट:स्थानीय लोगों ने बताया कि विराट वर्मा अपने गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए गया हुआ था. जो पढ़ाई खत्म करने के बाद स्कूल की छुट्टी होने पर घर आ रहा था. बीच रास्ते में के एक तालाब पर हाथ पैर धोने के लिए रुका, उसी दौरान पैर फिसलने से तालाब में जा गिरा और डूबने लगा वहीं आसपास के कुछ लोगों ने बच्चे को डूबते हुए देखा तो शोरगुल किया.