कैमूर(भभुआ): अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा बिहार राज्य इकाई के आह्वान पर किसानों ने नौ सूत्री मांग को लेकर जिला मुख्यालय के लिच्छवी भवन पर एक दिवसीय धरना दिया. जिसमें निम्नलिखित मांग को लेकर भभुआ बीडीओ को आवेदन दिया गया.
बीपीएल में दर्ज हो नाम
उन्होंने मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को साल में 200 दिन काम व 500 रुपये दैनिक मजदूरी देने की गारंटी दी जाए. सभी गरीब भूमिहीन को भवन व राशन कार्ड देने की गारंटी दी जाए. सभी गरीबों का नाम बीपीएल में दर्ज किया जाए.
ये भी पढ़ें- शिक्षक नियोजन काउंसलिंग डेट जारी करने की मांग को लेकर पटना पहुंचे हजारों अभ्यर्थी, किया प्रदर्शन
मांगों में यह भी शामिल
वृद्ध मजदूरों को 3 हजार रुपये मासिक वृद्धा पेंशन की गारंटी दी जाए. मशीन से मिट्टी कटाई एवं ढुआई बंद की जाए. जांच कार्ड से दलालों द्वारा की जा रही धांधली पर रोक लगाई जाए. इंदिरा आवास में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए.
सिमरिया से रूपपुर पंचायत तक जाने वाले नहर की साफ-सफाई करा कर नहर में पानी देने की गारंटी दी जाए. तीनों काला कृषी कानूनों को रद्द किया जाए. नल जल योजना में होने वाली धांधली की जांच हो. गरीबों तक पानी पहुंचाने की गारंटी दें. अन्यथा हम सभी किसान उग्र आंदोलन करेंगे.