कैमूर-(भभुआ):-बिहार के कैमूरजिले से एक अजीबो-गरीब (Strange Incident In Kaimur ) मामला सामने आया है. जहां, मोहनिया इलाके में नीम के पेड़ से निकल रहे झाग जैसे सफेद चीज को देखकर ग्रामीणों ने इसे दूध की धारा (Claim Of Milk Coming Out From Tree In Kaimur) निकलने का दावा किया है. घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी है. वहीं लोगों ने इस पेड़ की पूजा अर्चना भी शुरू कर दिया है और अगरबत्ती जलाकर लोग पेड़ पर चढ़ावा चढ़ा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कैमूर में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं को तोहफा, फ्री में मिलेगा हेलमेट
बता दें कि, मोहनिया थाना क्षेत्र के मुजान गांव में नीम के पेड़ से दूध निकलने की घटना का ग्रामीणों ने दावा करते हुए बताया कि, पिछले तीन चार दिन से इस नीम के पेड़ से दूध गिर रहा था लेकिन शुक्रवार को पेड़ से दूध की धारा बहने लगी जिसे देखकर वहां खेल रहे बच्चों ने अपने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद गांव में नीम के पेड़ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और ये खबर आग की तरह आसपास के गांव तक फैल गई है.