बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: दो पक्षों में झड़प के दौरान पुलिस पर पथराव, हथियार के साथ 6 गिरफ्तार - भाभुआ

पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई और 6 लोगों को पुलिस ने उनके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

kaimur
kaimur

By

Published : Apr 13, 2020, 11:54 PM IST

कैमूर: जिला मुख्यालय भभुआ स्थित अख्लासपुर में दो पक्षों में हुए आपसी झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष ने पथराव कर दिया. पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये. इसके बाद मौके पर दंगा नियंत्रण बल ने पहुंच कर हालात पर काबू पाया.

पुलिस ने आर्म्स एक्ट और सम्बंधित धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पथराव के मुख्य अभियुक्त उमाशंकर राम सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य अभियुक्त के घर से पुलिस ने एक राइफल, एक रिवॉल्वर और 2 जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है. पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से अवधेश प्रसाद की घायल बेटी पिंकी कुमारी को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया और घायल के बयान पर दो लोगों को गिरफ्तार किया.

दंगा नियंत्रण बल पहुंची मौके पर
इसके बाद जैसे ही घायल पिंकी घर पहुंची, विवाद फिर शुरू हो गया. पुलिस गश्ती पार्टी ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाला. इस दौरान दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद मौके पर दंगा नियंत्रण और दल बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.

6 लोग गिरफ्तार
दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना टल गई और 6 लोगों को पुलिस ने उनके घर से हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त उमाशंकर राम, जयप्रकाश राम, मिथलेश राम, भोला राम, राजवंश राम, नारायण पासवान हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details