बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पैसे के लिए बेटी को बेचने जा रहा था 'बाप', तभी हुआ कुछ ऐसा कि... - दादी ने पोती की बचाई जिंदगी

बिहार के कैमूर में सौतेले पिता द्वारा नाबालिग को बेचने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दादी के तत्परता से पोती बिकने से बच गई, दादी ने घटना के बारे में पुलिस का सूचना दी. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर...

दादी की तत्परता से पोती की बची जिंदगी
दादी की तत्परता से पोती की बची जिंदगी

By

Published : Jun 24, 2021, 10:38 AM IST

कैमूर:बिहार के कैमूर मेंनाबालिग (Minor girl) को बेचने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाना इलाके के उदयरामपुर पंचायत के जयरामपुर में नाबालिग को उसके सौतेले पिता द्वारा ( Step Father ) यूपी में बेचा जा रहा था. लेकिन दादी ने घटना की सूचना पुलिस ( Kaimur Police ) को दे दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर लिया.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: बेटे और पोती के साथ जा रही वृद्धा की गोली मारकर हत्या

पहली पत्नी ने की दूसरी शादी
पीड़िता की दादी शारदा देवी ने बताया कि उनके पुत्र रामाशीष बिंद का विवाह कश्मीरा देवी से 16 साल पहले हुआ था. जिससे एक पुत्री हुई. बाद में इनकी बहू कश्मीरा देवी इनके लड़के को छोड़कर किसी दूसरे आदमी के साथ शादी करके रहने लगी. इनके पुत्र से जन्मी पुत्री की दादी और अपने पिता के द्वारा पालन-पोषण किया जा रहा था.

देखें वीडियो

लगभग 2 साल पहले इनकी पोती की मां कश्मीरा देवी गांव पर आई और अपनी बेटी से मिलने की बात कही, जिस पर इन लोगों ने पुत्री से मिलने दिया. इसके बाद कश्मीरा देवी ने अपनी बेटी को कुछ दिन साथ में रखने की बात कह कर पुत्री को अपने दूसरे पति संजय बिंद के यहां लेकर चली गई. 2 वर्षों से नाबालिग लड़की वहीं रह रही थी.

ये भी पढ़ें-Sitamarhi Crime News: बाइक पर सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, अस्पताल में मौत

पैसे के लिए बेच रहा था 'बेटी'
दादी को कई लोगों से यह शिकायत मिली की वहां ले जाने के बाद इनकी पोती को गांव के ही किसी व्यक्ति के यहां बर्तन मांजने के लिए नौकरानी के रूप में रख दिया गया है. जिसका विरोध भी इनके द्वारा किया गया मगर लोग नहीं माने. जिसके बाद इनकी पोती भागकर इनके पास आ गई और कहने लगी कि उसके सौतेले पिता और मां के द्वारा किसी के हाथों बेचा जा रहा है. जिसके बाद दादी और सगे पिता ने इस मामले की सूचना चैनपुर थाने को दी.

ये भी पढ़ें-HDFC बैंक लूटकांड: गिरफ्तार गैंग कई जिलों में डकैती की घटना को दे चुका है अंजाम, इस तरह बनाया था गिरोह

'जयरामपुर से एक वृद्ध महिला शारदा देवी के द्वारा फोन करके उनकी पोती को सौतेले पिता के द्वारा बेचने की बात कही गई थी. जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद करते हुए, सौतेले पिता एवं उसके माता सहित लड़की के वास्तविक पिता को थाने पर लाकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान जब लड़की का आधार कार्ड जांच किया गया तो, उसकी उम्र मात्र 15 वर्ष पाई गई.': अजय कुमार चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष

उन्होंने ये भी बताया कि पूछताछ में लड़की ने बताया कि सौतेले पिता संजय बिंद के द्वारा उसे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में किसी व्यक्ति से पैसा लेकर विवाह करने की बात कही जा रही है. लड़की के इनकार करने पर सौतेले पिता ने जबरन शादी का दबाव भी बनाया था. फिलहाल नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details