कैमूर: देश में ईवीएम को लेकर हो रहे बवाल के बीच बक्सर के निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र यादव ने हाथों में हथियार लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा लोकतंत्र को बचाने के लिए अगर मुझे हथियार भी चलाना पड़े, तो पीछे नहीं हटूंगा. महागठबंधन के नेता अगुवाई करें, मैंने लोकतंत्र को बचाने के लिए हथियार उठा लिया है.
हथियार उठा बोले पूर्व MLA- महागठबंधन आदेश दे, मैं गोली चलाने के लिए तैयार हूं - Democracy
पूर्व एमएलए और बक्सर से निर्दलीय उम्मीदवार ने रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान का समर्थन करते हुए हथियार उठा लिया. उन्होंने कहा कि बस आदेश की जरूरत है. मैं संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए गोली चला सकता हूं.
![हथियार उठा बोले पूर्व MLA- महागठबंधन आदेश दे, मैं गोली चलाने के लिए तैयार हूं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3352323-thumbnail-3x2-untitl.jpg)
रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा के बयान का समर्थन करते हुए रामचंद्र यादव ने हथियार समेत प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए हथियार उठाया है. आपको बता दें कि रामचंद्र यादव भभुआ के पूर्व विधायक और फिलहाल में बक्सर लोकसभा सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
कुशवाहा का हिंसक बयान
हथियार लिए रामचंद्र ने कहा कि मैं लोकतंत्र बचाने के लिए गोली चलाने को तैयार हूं. गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रिजल्ट लूट की बात कहते हुए हिंसक बयान दिया था. उनके बयान के समर्थन में आज रामचंद्र यादव ने हथियार उठा लिया. रालोसपा प्रमुख ने कहा था कि पहले बूथ लूट होती थी. अब रिजल्ट लूट की तैयारी चल रही है. अगर रिजल्ट लूट की घटना हुई, तो महागठबंधन के नेताओं से आग्रह है कि हथियार भी उठाना हो तो उठा लें.