बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: एसएसबी जवान का शव पहुंचते ही गमगीन हुआ गांव, 2 दिन पूर्व सड़क हादसे में हुई थी मौत - kaimur news

पिपरियां के रहने वाले 29 वर्षीय एसएसबी जवान अभिजीत कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. अभिजीत की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाला है. मोहनिया के बीडीओ मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव मृत जवान के घर पहुंचे.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 23, 2021, 10:36 AM IST

कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के पिपरियां गांव निवासी 29 वर्षीय एसएसबी जवान अभिजीत कुमार की दो पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शनिवार को अभिजीत का शव पैतृक गांव पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया. गौरतलब है कि अभिजीत 2013 में वाहिनी में भर्ती हुए थे. वे यूपी के लखीमपुर खीरी से चार किलोमीटर दूरी पर स्थित 70वीं वाहिनी मुख्यालय में पदस्थापित थे.

ये भी पढ़ें :जमुई में बाइक दुर्घटना में पत्नी की मौत, पति घायल

कैसे हुई घटना ?
बता दें कि अभिजीत 70 वीं वाहिनी मुख्यालय से कुछ दूरी पर किराए के मकान में रहते थे. उन्हें आउट लिविंग परमिशन स्वीकृत की गई थी. दो दिन पूर्व वे एक अन्य जवान आशीष मिश्रा के साथ बाइक पर सवार होकर अपने आवास पर जा रहे थे. इसी दौरान 70 वीं वाहिनी मुख्यालय से चार किलोमीटर दूर पर महैवागंज के समीप एक अज्ञात मारुति वैन ने टक्कर मार दी. जिससे दोनों जवान सड़क पर गिरकर घायल हो गए. दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर खीरी पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने अभिजीत को मृत घोषित कर दिया.

गार्ड ऑफ ऑनर के साथ विदा हुए अभिजीत
दुर्घटना की सूचना पर अभिजीत की पत्नी और चचेरा भाई 70 वीं वाहिनी मुख्यालय पहुंचे. जहां शव रखा गया था. शुक्रवार को वहां से शव को पैतृक गांव पिपरियां लाया गया. जवान के शव के पहुंचने की सूचना पर मोहनिया के बीडीओ मनोज कुमार और थाना अध्यक्ष राम कल्याण यादव भी मातमपुर्सी के लिए पहुंचे.

बताया जा रहा है कि अभिजीत की एक डेढ़ साल की बच्ची है. एसएसबी जवानों ने तिरंगे में लिपटे अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदा किया. अभिजित का शनिवार की शाम जमानिया गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details