कैमूर:जिले के चांद थाना में बुधवार की दोपहर नवागत एसपी राकेश कुमार ने चांद थाना में लंबित मामलों का समीक्षाकिया. इस दौरान लंबे समय से लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं. मौके पर भभुआ अनुमंडल के एसडीपीओ सुनीता कुमारी और चांद व चैनपुर के इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह उपस्थित रहे.
कैमूर एसपी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चांद थाने में लगभग 274 मामले लंबे समय से लंबित है. उन सभी लंबित मामलों में 31 जनवरी तक कम से कम 65 मामलों का हर हाल में निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, समकालीन अभियान चलाकर वैसे मामले जिनमें गिरफ्तारी शेष रह गई हैं उन्हें गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने से संबंधित निर्देशित किया गया है.