बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसपी राकेश कुमार ने की चैनपुर थाना में लंबित मामलों की समीक्षा - चैनपुर कैमूर

एसपी राकेश कुमार ने कहा कि सभी लंबित गंभीर मामलों के संबंधित आईओ को लंबित मामलों में अनुसंधान में तेजी लाते हुए पूर्ण कर निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. उक्त मामलों में जिनकी गिरफ्तारी शेष रह गई है उन्हें तत्काल गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.

SP Rakesh Kumar
एसपी राकेश कुमार

By

Published : Jan 18, 2021, 10:56 PM IST

कैमूर: चैनपुर थाना में सोमवार को कैमूर एसपी राकेश कुमार ने लंबित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों पर संबंधित आईओ के साथ विचार-विमर्श किया और मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक तीन घंटे तक चली.

एसपी राकेश कुमार ने कहा "सभी लंबित गंभीर मामलों के संबंधित आईओ को लंबित मामलों में अनुसंधान में तेजी लाते हुए पूर्ण कर निष्पादन करने के निर्देश दिए गए हैं. उक्त मामलों में जिनकी गिरफ्तारी शेष रह गई है , उन्हें तत्काल गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है."

एसपी ने कहा " बिहार में पूर्ण शराब बंदी है. चैनपुर थाना उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटा है जिस कारण शराब तस्करों द्वारा उत्तर प्रदेश से शराब लाने का प्रयास किया जाता है. इस पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वाहन चेकिंग करवाया जा रहा है. वैसे शराब कारोबारी जिन्हें शराब तस्करी या बिक्री के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. दोबारा जेल से छूटने के बाद उनके द्वारा शराब की बिक्री या तस्करी शुरू तो नहीं कर दी गई इसपर विशेष निगरानी रखने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है."

यह भी पढ़ें-बिहार के DGP एसके सिंघल का 2 सालों के लिए बढ़ा कार्यकाल, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

ABOUT THE AUTHOR

...view details