कैमूरः जिले में एसपी दिलनवाज अहमद ने गुरुवार को बिहार उत्तरप्रदेश की सीमा पर पुलिस पिकेट का उद्घाटन किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि एनएच पर पुलिस पिकेट खुलने से सबसे पहले इंडस्ट्रीज क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे.
पुलिस पिकेट का उद्घाटन
एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि जिले के दुर्गावती थाना का यह क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में अपनी पहचान बना चुका है. हाल के दिनों में कुछ आपराधिक वारदातें सामने आई थीं, जिसे संजीदगी से लिया गया और दर्जनों कुख्यातों की गिरफ्तारी हुई. अब सब सलाखों के पीछे है. आम लोगों को सुरक्षा देना पुलिस का काम है.