कैमूर (भभुआ): भगवानपुर थाना क्षेत्र के कसेर गांव में कलयुगी शराबी बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वारदात में शामिल देसी कट्टा बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-बेगूसराय: छिनतई का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को मारी गोली, मौके पर मौत
बेचना चाहता था बाप के हिस्से की जमीन
बताया जा रहा है कि मृतक कोमल पांडेय के दो पुत्र हैं. छोटा पुत्र अक्सर शराब पीता था. शराब के नशे में अपनी जमीन बेच चुका है. अब पिता के हिस्से की जमीन बेचना चाहता था. उसी को लेकर बाप-बेटे में विवाद हो गया. जिसके बाद बेटे ने देसी कट्टा से दो फायर कर पिता कोमल पांडेय की हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें-सीतामढ़ी: जमीन के विवाद में युवक को मारी गोली
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.