बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जिस गांव के लोगों को सोशल मीडिया की जानकारी नहीं, उस मिट्टी की बेटी बनी स्टार - social media star

जिस गांव के लोगों को सोशल मीडिया की जानकारी तक नहीं है, उस गांव की बेटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर यह साबित कर दिया है कि अब गांव के लोग भी न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहें हैं, बल्कि इसका सही प्रयोग कर अपने कला को देश के सामने रख रहे है.

सोशल मीडिया
सोशल मीडिया

By

Published : Apr 29, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:40 PM IST

कैमूर : कोरोना के मामले लगातार देश में तेजी से बढ़ते जा रहे है. इसने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. सरकार ने इस महामारी से बचने के लिए ऐतिहातन के तौर पर देश में लॉकडाउन जारी कर दिया है. लॉकडाउन के कई साइड इफेक्ट हुये हैं. वहीं दूसरी तरफ इस अवधि में कई ऐसे कलाकार भी उभरकर आ रहें है, जिन्हें देखते ही देखते सोशल मीडिया ने देश का स्टार बना दिया है.

कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक
कैमूर जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखंड के जगदहा गांव के अधिकांश लोगों को सोशल मीडिया क्या है इसकी जानकारी तक नहीं है. बावजूद इसके इस गांव की एक बेटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस गांव के रमेश सिंह की बेटी नेहा सिंह राठौर का कोरोना भोजपुरी जागरूकता गीत को सोशल मीडिया पर 3 मिलियन से अधिक लोगों ने पसंद किया है. कई राष्ट्रीय मीडिया ने नेहा के गीत को प्रमुखता से दिखया है और कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

देश-दुनिया की रख रहे हैं खबर
ईटीवी भारत की टीम ने जब नेहा के गांव वालों से पूछा की उन्हें मालूम है कि सोशल मीडिया क्या है, तो लोगों का जवाब नहीं मिला. ऐसे में जिस गांव के लोगों को सोशल मीडिया की जानकारी तक नहीं है, उस गांव की बेटी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाकर यह साबित कर दिया है कि अब गांव के लोग भी न सिर्फ सोशल मीडिया पर एक्टिव हो रहें हैं बल्कि इसका सही प्रयोग कर अपने कला को देश के सामने रख रहे है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की इस डिजिटल युग में अब देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी खुद को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़कर देश-दुनिया की खबर रख रहें है.

ग्रामीण

लोगों में बढ़ रही जागरूकता
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें यह जानकारी है कि नेहा गाना गाती है. लेकिन सोशल मीडिया क्या होता है, उन्हें ये पता नहीं है. उन्होंने नेहा को शादी-विवाह में गाते हुए सुना है और अब उन्हें मोबाइल पर गाते हुए देखते है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा की नेहा लोगों को न सिर्फ कोरोना के प्रति जागरूक किया बल्कि बल्कि गांव के लोगों को सोशल मीडिया की भी जानकारी दी है. नेहा बताती है कि सोशल मीडिया का अधिकांश लोग गलत प्रयोग करतें है. लेकिन अगर इसका सही प्रयोग किया जाये, तो देश से नफरत खत्म हो जाएगी और लोगो में जागरूकता भी बढ़ेगी.

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details