बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई शोभायात्रा, निर्माण में सहयोग की अपील - Vishwa Hindu Parishad appeal people for donation

श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों से सहयोग प्राप्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई. लोगों के अंदर उत्साह इस कदर था कि इस कड़ाके की ठंड में भी लोग जय श्री राम का नारा लगाते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए.

kaimur
: राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली गई शोभायात्रा

By

Published : Jan 19, 2021, 2:32 PM IST

कैमूर:जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या में श्रीराम मंदिरनिर्माण को लेकर लोगों से सहयोग प्राप्त करने के लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई. उस दौरान स्थानीय बाजारवासी सहित आसपास के लोग भी शोभायात्रा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें.राम मंदिर निर्माण के लिए कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी ने दिया सवा करोड़

श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग की अपील
चांद बाजार से शुरू हुई यह शोभायात्रा ग्राम करबंदिया, पतेरी, बहुआरा, बडाढ़ी, दुलही सहित दर्जनों गांव से घूमी. लोगों से श्री राम मंदिर के निर्माण में सहयोग की अपील की गई. विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में अयोध्या में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए स्थानीय लोगों से स्वेच्छा पूर्वक सहयोग राशि एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है.

लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. जिसमें देश के सभी श्रद्धालुओं के द्वारा सहयोग लेकर राम मंदिर निर्माण करवाने का कार्य किया जा रहा है. इसका मुख्य कारण यह है कि लोगों का राम मंदिर से भावनात्मक जुड़ाव है. उनके इस सहयोग से उनकी आस्था और प्रबल होगी. उक्त शोभायात्रा में स्थानीय लोगों सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रुपेश गिरी, सुनील कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. -कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details