कैमूर(भभुआ):जिले में चोरी और छिनतई की घटनाओं में तेजी से वृद्धी हो रही है. आए दिन ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन बदमाशों पर अंकुश लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है. ताजा मामले में घर के दरवाजे पर खड़ी महिला के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन छीन लिया.
कैमूरः घर के दरवाजे पर खड़ी महिला से छिनतई, गले से चेन ले भागे बदमाश - crime in kaimur
भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ नगर में एक महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और गले से सोने का चेन झपटकर फरार हो गए. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुटी है.
भभुआ थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ नगर के बाबा जी के पोखर के पास का है. जहां एक महिला अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी. तभी बाइक सवाल दो बदमाश आए और गले से सोने का चेन झपटकर फरार हो गए. महिला चिल्लाती रही, लेकिन बदमाश मोहल्ला से निकलकर ओझल हो गया.
एफआईआर दर्ज
हालांकि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है. पीड़िता बासमती कुंवर ने बताया कि पोखर के पास गांजा और शराब पीने वालों का जमावड़ा लगा रहता है. इलाके में छिनतई की घटना बढ़ गई है. पुलिस पेट्रोलिंग करने भी नहीं आती है.