कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर अन्तर्गत चेनारी में भाई को राखी बांधने (Tying Rakhi to Brother) आना महिला को भारी पड़ गया. राखी बांधने आयी महिला जब मायके में सो रही थी तभी उसको सांप ने डस लिया( Woman Bitten by Snake ). महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन झाड़- फूंक के लिए ले गये जहां हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ( Treatment of Woman in Sadar Hospital Bhabhua ) ले गये. जहां उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें - PM मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र : तेजस्वी यादव
जानकारी के अनुसार मोहनिया थाना क्षेत्र के पकडीहार गांव निवासी राहुल चौधरी के पत्नी रितु देवी रविवार को रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधने अपने मायके चेनारी आयी थी. सभी लोग रक्षाबंधन का पर्व मनाने के बाद घर पर सो गये. रितु रात को घर में फर्श पर सोई हुई थी. जहां सोमवार को सुबह जहरीले सांप ने उसे काट लिया. सर्पदंश के बाद अचानक जगी रितु ने चिल्लाना शुरू किया. शोरगुल की आवाज सुनकर आये परिजनों ने उससे पूछा तो उसने सर्पदंश की बात बतायी.
ये भी पढ़ें - PM मोदी के साथ सकारात्मक रही बैठक, उम्मीद है जातीय जनगणना को लेकर रास्ता निकलेगा: CM नीतीश
जिसके बाद परिजन तत्काल उसे झाड़-फूंक के लिए पेइंदी गांव ले गए. जहां काफी देर झाड़-फूंक के बाद भी हालत सुधरने के बजाय बिगड़ने लगी तो परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गये. जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में महिला का इलाज किया जा रहा है.