कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के रूपिन गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि आगामी होली को ध्यान में रखते हुए शराब कारोबारियों के ऊपर विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्थानीय गुप्तचर सक्रिय है. इसके साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों में भी महुआ शराब निर्माण के ऊपर लगातार छापेमारी कर भठ्ठीयों को ध्वस्त करने के कार्य के साथ-साथ अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट करने का कार्य किया जा रहा है.