कैमूर(चैनपुर): जिले में बहू की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुर को गांजे से साथ गिरफ्तार किया है. वह शराब और गांजे की तस्करी किया करता था और शराब पीकर बहू के साथ गाली-गलोज करता था. जिससे तंग आकर बहू ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी.
कैमूर: गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, बहू ने पुलिस से की थी शिकायत - Smuggler arrested in Kaimur
चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव से 400 ग्राम गांजे के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वह शराब के नशे में अपनी बहू के साथ गाली-गलोज किया करता था. जिससे तंग आकर बहू ने पुलिस से शिकायत की थी.
चैनपुर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव का है. जहां गुदरी राय शराब और गांजे का कारोबार करता था और शराब की नशे में बहू के साथ बदसलूकी करता था. जिससे तंग आकर बहू ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और गुदरी राय को गिफ्तार कर लिया. बहू की निशानदेही पर पुलिस ने घर की तलाशी ली और घर से 400 ग्राम गांजा बहामद किया.
गांजे के साथ ससुर गिरफ्तार
थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि महिला ने फोन पर ससुर की शिकायत की थी. ससुस शराब और गांजे का कारोबार करता है. शराब पीता भी है और नशे की हालत में परेशान करता है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुदरी राय को गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से गांजा भी बरामद हुआ है. उसपर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.